Home झारखण्ड रांची RU News : रांची विवि का खेल दीक्षांत छह फरवरी व 38वां दीक्षांत समारोह सात मार्च को

RU News : रांची विवि का खेल दीक्षांत छह फरवरी व 38वां दीक्षांत समारोह सात मार्च को

0
RU News : रांची विवि का खेल दीक्षांत छह फरवरी व 38वां दीक्षांत समारोह सात मार्च को

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय का पहला खेल दीक्षांत (स्पोटर्स कल्चरल कनवोकेशन) फरवरी 2025 को होगा. झारखंड के किसी विवि में यह पहला आयोजन होगा. जबकि 38वां दीक्षांत समारोह सात मार्च 2025 को होगा. इसमें 2023-24 के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है.

रांची विवि में पूर्व में खेल दीक्षांत समारोह 10 जनवरी को होना था, जबकि 38वां दीक्षांत समारोह 11 मार्च को संभावित था. राज्यपाल की स्वीकृति के बाद उनके अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने पत्र भेज कर स्वीकृत तिथि के संबंध में जानकारी दे दी है. इसके मुताबिक झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) का पहला दीक्षांत समारोह 25 जनवरी 2025 को होगा. जबकि डीएसपीएमयू का दीक्षांत समारोह सात फरवरी 2025 को होगा. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह चार फरवरी 2025 को होगा.झारखंड राय विवि का दीक्षांत समारोह 28 फरवरी 2025 को होगा.

सभी विवि एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर तैयार करें : राज्यपाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्य के सभी विवि को वर्ष 2025 का एकेडमिक कैलेंडर तथा परीक्षा कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया है. साथ ही शीघ्र ही इसे राजभवन भी भेजने के लिए कहा गया है. राज्यपाल ने सभी विवि को एक समान कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही इसका अक्षरश: पालन करने के लिए कहा है. राज्यपाल के निर्देश पर राज्य के सभी 12 सरकारी विवि के कुलपति व प्रभारी को राजभवन द्वारा पत्र भेजा गया है. कैलेंडर के मुताबिक सिलेबस पूरा करने, परीक्षा लेने व रिजल्ट का प्रकाशन की मॉनिटरिंग का जिम्मा संबंधित विवि के कुलपति को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version