Home झारखण्ड रांची Ranchi News : मॉनसून से पहले युद्ध स्तर पर शुरू करायें नालियों की सफाई

Ranchi News : मॉनसून से पहले युद्ध स्तर पर शुरू करायें नालियों की सफाई

0

रांची. मॉनसून से पहले शहर की सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई करायी जायेगी. गुरुवार को निगम के उप प्रशासक रविंद्र कुमार ने निगम के सभी सुपरवाइजरों संग बैठक की. उन्होंने कहा कि बरसात से पहले सभी जल जमाव वाले मोहल्ले में नालियों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाये. पिछले साल जिन मोहल्लों में जल जमाव हुआ था, उन जगहों की जांच करें. अगर स्लैब उखाड़ कर नाली की सफाई करने की जरूरत हो, तो स्लैब उखाड़ कर पूरे नाले की सफाई करायें. खुले व खतरनाक नालों की करें बैरिकेडिंग : उप प्रशासक ने निगम के अभियंता व सुपरवाइजरों को अपने-अपने वार्ड के खुले नालों का सर्वे करने का निर्देश किया. कहा कि सर्वे के दौरान खुले नालों की बैरिकेडिंग करायें. यह नाला खतरनाक है, इसका बोर्ड लगवायें. उन्होंने इंफोर्समेंट टीम के अफसरों को निर्देश दिया कि अगर नालों के ऊपर किसी प्रकार का अतिक्रमण है, तो उसे हर हाल में तोड़ा जाये. मोहल्ले की नाली जाम है, तो करें शिकायत : उप प्रशासक ने शहर वासियाें से अपील की है कि अगर मोहल्ले में नाली जाम है, तो निगम के कंट्रोल रूम के नंबर 18005701235 पर संपर्क कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद तत्काल नाले की सफाई करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version