Home झारखण्ड रांची Ranchi News : आज से 20 जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा व बारिश का पूर्वानुमान

Ranchi News : आज से 20 जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा व बारिश का पूर्वानुमान

0
Ranchi News : आज से 20 जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा व बारिश का पूर्वानुमान

विशेष संवाददाता, रांची. मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को राज्य के 20 जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा व बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. जबकि बचे हुए चार जिले गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में गर्मी व उमस रहेगी. 17 मई को भी यही स्थिति रहेगी, जबकि 18 मई को पूरे राज्य में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा व बारिश होने की संभावना है. इस दिन पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में यह बदलाव 21 मई तक रह सकता है. इससे अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. गुरुवार को सबसे अधिक सरायकेला में 25 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा बोकारो, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, पाकुड़, साहेबगंज, पूर्वी सिंहभूम, तमाड़, बुंडू सहित राजधानी के कुछ इलाकों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में हाट गम्हरिया में 45 मिमी बारिश हुई. शुक्रवार को भी रांची और आसपास के इलाके में आकाश में बादल छाये रहने और मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मेदिनीनगर का पारा 43 डिग्री पार : राज्य में मेदिनीनगर जिला गुरुवार को सबसे अधिक गरम रहा. यहां का तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 37.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version