Home झारखण्ड रांची Ranchi News : मेडिकल की तैयारी करनेवाले छात्र ने आत्महत्या की

Ranchi News : मेडिकल की तैयारी करनेवाले छात्र ने आत्महत्या की

0
Ranchi News : मेडिकल की तैयारी करनेवाले छात्र ने आत्महत्या की

रांची. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र श्यामा कुमार दत्ता (18 वर्ष) ने अपने कमरे के पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने उसे रिम्स में भर्ती कराया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह मूल रूप से साहेबगंज जिला के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के बबन गामा गांव निवासी हंस्सीलाल दत्ता का पुत्र था. शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. जानकारी के अनुसार श्यामा कुमार दत्ता (17 वर्ष) तथा उसके देवघर के अन्य दोस्त शिवपुरी में रहकर एक कोचिंग सेंटर से मेडिकल की तैयारी के लिए पढ़ाई कर रहे थे. उसके दोस्त के परिवार में किसी की शादी थी. उसका दोस्त शादी में शामिल होने के लिए देवघर गया हुआ है. इस बीच किसी बात को लेकर तनाव में आकर श्यामा ने आत्महत्या कर ली. छात्र के परिवार वालों को उसकी मौत की सूचना दे दी गयी है. वे लोग रिम्स पहुंच गये हैं. उसके एक संबंधी ने बताया कि छात्र पढ़ाई में काफी तेज था. किस कारण उसने आत्महत्या की, इसकी जानकारी किसी काे नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version