Home झारखण्ड रांची Ranchi News : सेंट्रल लैब, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान व डेंटल ओटी की समय सीमा तीन महीने पहले ही खत्म

Ranchi News : सेंट्रल लैब, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान व डेंटल ओटी की समय सीमा तीन महीने पहले ही खत्म

0
Ranchi News : सेंट्रल लैब, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान व डेंटल ओटी की समय सीमा तीन महीने पहले ही खत्म

मुख्य संवाददाता, रांची. रिम्स के तीन प्रोजेक्ट सेंट्रल लैब, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान और डेंटल ओटी की समय सीमा तीन महीने पहले ही समाप्त हो चुकी है. नयी सेवाएं कब शुरू होंगी, इसका अता-पता नहीं है. रिम्स प्रबंधन शीघ्र सेवा शुरू करने का सिर्फ दंभ भर रहा है, जबकि जमीनी हकीकत अलग ही है. सूत्रों ने बताया कि क्षेत्रीय नेत्र संस्थान को हैंडओवर करने की समय सीमा कई बार तय की गयी है, लेकिन अंतिम समय सीमा अप्रैल भी खत्म हो गयी है. अब यह उम्मीद लगायी जा रही है कि तीन महीने बाद (सितंबर तक) इसको हैंडओवर किया जा सकता है. इधर, डेंटल ओटी के संचालन के लिए रिम्स ने फरवरी से मार्च तक की समय सीमा तय की थी, लेकिन अब मई का प्रथम सप्ताह खत्म हो चुका है और अभी उपकरण के लिए फाइल ही घूम रही है. ऐसे में डेंटल ओटी के संचालन में भी तीन से चार महीने का समय लगेगा. वहीं, सेंट्रल लैब के संचालन में भी अभी तीन से चार महीने का समय लग सकता है, क्योंकि इसके लिए भी उपकरण नहीं खरीदा गया है. उपकरण की खरीद में निविदा को लेकर खींचतानी चल रही है. सेंट्रल लैब, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान और डेंटल ओटी फरवरी तक शुरू करना था, लेकिन जीबी सहित अन्य प्रक्रिया के कारण इसमें देरी हुई है. उपकरण की खरीदारी शीघ्र हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. दो से तीन महीने के अंदर सभी सेवाएं शुरू हाेने की उम्मीद है. डॉ राजीव रंजन, पीआरओ रिम्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version