Home झारखण्ड रांची Ranchi News : टीएसी का गठन ही अवैध, फैसलों का कोई मतलब नहीं : मंच

Ranchi News : टीएसी का गठन ही अवैध, फैसलों का कोई मतलब नहीं : मंच

0
Ranchi News : टीएसी का गठन ही अवैध, फैसलों का कोई मतलब नहीं : मंच

रांची. आदिवासी बुद्धिजीवी मंच ने राज्य में टीएसी के गठन को ही अवैध बताया है. मंच के राष्ट्रीय संयोजक विक्टर मालतो कहा कि जब टीएसी का गठन ही अवैध है, तो इसके लिए फैसले कहां तक उचित हैं. उन्होंने कहा कि अब टीएसी ने ईचा डैम निर्माण कार्य व शराब विक्रय मामले पर निर्णय लिया है. ये विषय संसदीय अधिनियम 1996 के उपबंधों के दायरे में आते हैं. सरकार द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों में नगर निगम / नगर परिषद व नगर पंचायत का गठन कर दिया गया है, जो असंवैधानिक ढंग से कार्य कर रहे हैं. हमारी नगर विकास मंत्री और झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग से मांग है कि मेसा अधिनियम के अभाव में अनुसूचित क्षेत्रों में निकाय चुनाव स्थगित रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version