Home झारखण्ड रांची Political News : कांग्रेस : जमीन पर हांफ रही है पार्टी, संगठन में धार नहीं, पुरानी कमेटी से चल रहा काम

Political News : कांग्रेस : जमीन पर हांफ रही है पार्टी, संगठन में धार नहीं, पुरानी कमेटी से चल रहा काम

0
Political News : कांग्रेस : जमीन पर हांफ रही है पार्टी, संगठन में धार नहीं, पुरानी कमेटी से चल रहा काम

रांची. कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. संविधान बचाओ अभियान को लेकर पूरा दम लगा रही है. जमीन पर कांग्रेस हांफ रही है. संगठन में धार नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष बदले, लेकिन टीम पुरानी ही रह गयी. झारखंड ऐसा इकलौता राज्य है, जहां अध्यक्ष पुरानी कमेटी से काम चला रहे हैं. केंद्रीय नेतृत्व ताबड़तोड़ कार्यक्रम तय कर रहा है. प्रदेश कमेटी में नये चेहरे को मौका नहीं मिल रहा है.

16 अगस्त 2024 को राजेश ठाकुर की जगह केशव महतो कमलेश को प्रदेश अध्यक्ष की जवाबदेही दी गयी. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पूर्ववर्ती कमेटी नाम देकर दो-दो बैठक की. विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने कमेटी के फेरबदल में हाथ जलाना सही नहीं समझा. अब सरकार बनने के छह माह गुजर गये. वर्तमान प्रभारी के राजू ने पुरानी कमेटी को ही मान्यता देते हुए संगठन चलाने का निर्देश दिया. कांग्रेस नयी लीडरशिप की बात कर रही है, लेकिन प्रदेश में इसको लेकर कोई पहल नहीं हो रही है.

बदले जा रहे हैं प्रखंड अध्यक्ष

प्रदेश कांग्रेस में प्रखंड अध्यक्ष बदले जा रहे हैं. हाल में ही पलामू में पांच प्रखंड अध्यक्ष बदल दिये गये. तीन दर्जन से ज्यादा प्रखंड अध्यक्ष बदले जा चुके हैं. 70 प्रखंड अध्यक्ष को बदलने की तैयारी है. बड़े नेताओं की सिफारिश और जिलाध्यक्षों के कहने पर प्रखंड अध्यक्षों पर कार्रवाई हो रही है. ग्रास रूट में काम करने वालों का आकलन हो रहा है.

100 दिनों में प्रभारियों को देनी थी रिपोर्ट

प्रभारी के राजू के निर्देश पर प्रखंड और जिला प्रभारी बनाये गये. विधायकों को भी अलग-अलग क्षेत्रों की जवाबदेही दी गयी. कई प्रखंडों में अब तक प्रभारी पहुंचे नहीं हैं. प्रभारियों ने संगठन को लेकर अबतक रिपोर्ट नहीं दी है. जबकि, 100 दिनों में प्रभारियों को रिपोर्ट देनी थी. प्रदेश के कई बड़े नेता अपनी जवाबदेही से दूर हैं.

क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश

जुलाई तक नयी कमेटी का गठन हो जायेगा. प्रभारी का निर्देश है कि जबतक नयी कमेटी नहीं बनती, तब तक पुरानी कमेटी की काम करेगी. यही परंपरा भी रही है. अभी संगठन सृजन का काम चल रहा है. हम ग्रास रूट तक पहुंच रहे हैं. जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. इसके बाद कमेटी का गठन होगा. पार्टी पूरी ताकत के साथ काम में जुटी है. नेता और कार्यकर्ता बखूबी अपनी जवाबदेही निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version