Home झारखण्ड रांची Ranchi News : हिंदपीढ़ी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

Ranchi News : हिंदपीढ़ी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

0
Ranchi News : हिंदपीढ़ी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

रांची. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मामले में दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज किया गया. एक पक्ष की ओर से निजाम नगर खेत मुहल्ला निवासी 19 वर्षीय मो चांद ने चापड़ से जानलेवा हमला कर घायल करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस केस में मेराज, कैफ और अलिबा को आरोपी बनाया गया है. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से एक युवती ने केस दर्ज कराया है. इस केस में चैंपियन, चरका और आयन उर्फ काला आयन को आरोपी बनाया गया है. युवती का आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने उसके घर में घुसकर अभद्र व्यवहार और छेड़खानी की. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए सामान तोड़- फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया और विरोध करने पर मारपीट की. दोनों पक्ष के आरोप के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version