
वरीय संवाददाता, रांची. राज्य के 24 जिलों में बकरीद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस मुख्यालय के स्तर से सभी जिलों को 5,500 अतिरिक्त फोर्स दिये हैं. जवानों में सशस्त्र बल से लेकर लाठी बल शामिल हैं. राज्य में रांची, पलामू, जमशेदपुर, हजारीबाग और गिरिडीह में सबसे अधिक पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसमें करीब 1200 जवानों की तैनाती रांची जिला में होगी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया चुका है. इसके अलावा स्पेशल ब्रांच की ओर से अलर्ट किया गया है. स्पेशल ब्रांच ने पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों, संवेदनशील स्थानों सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी उपलब्ध करायी है. साथ ही संबंधित स्थल के अलावा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है. स्पेशल ब्रांच द्वारा पुलिस अधिकारियों को बकरीद के दौरान पूर्व में घटित घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी है. इन जिलों में हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो और पाकुड़ जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र शामिल हैं. मामले में पुलिस अधिकारियों को अपने स्तर से सूचना एकत्र करने का निर्देश दिया है, ताकि अप्रिय या अनहोनी घटना से पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधिपूर्वक कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है