Home झारखण्ड रांची Ranchi News : महिला की हत्या मामले में पति, देवर व सौतन गिरफ्तार

Ranchi News : महिला की हत्या मामले में पति, देवर व सौतन गिरफ्तार

0
Ranchi News : महिला की हत्या मामले में पति, देवर व सौतन गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, रांची. नगड़ी थाना क्षेत्र के बसीला गांव में तीन जून की देर रात महिला अनवरी खातून की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतका के पति महबूब अंसारी, देवर सहबूब अंसारी, सौतन गजाला परवीन को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त में चाकू बरामद कर लिया गया है. आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मामले में मृतका के पिता जिबरैल अंसारी के आवेदन पर महबूब अंसारी, सहबूब अंसारी, मकसूद अंसारी, ससुर मुमताज अंसारी, सौतन गजाला परवीन के खिलाफ नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस दौरान डीएसपी मुख्यालय-दो अरविंद कुमार व नगड़ी थाना प्रभारी शुभम कुमार उपस्थित थे. ग्रामीण एसपी ने बताया कि कुछ विवाद के कारण अनवरी खातून अपने पति से अलग रह रही थी. कुछ दिनों पहले पति से समझौता होने के बाद वह ससुराल में आकर अपनी सौतन के साथ रहने को तैयार हो गयी थी. सभी कुछ ठीक चल रहा था. तीन जून को कुछ विवाद होने पर पति, दो देवर, ससुर व सौतन ने उसके साथ मारपीट करने के बाद चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version