Home झारखण्ड रांची Political news : बाहरी-भीतरी से फर्क नहीं पड़ता, आपके लिए कौन लड़ रहा, यह महत्वपूर्ण है : दीपंकर भट्टाचार्य

Political news : बाहरी-भीतरी से फर्क नहीं पड़ता, आपके लिए कौन लड़ रहा, यह महत्वपूर्ण है : दीपंकर भट्टाचार्य

0
Political news : बाहरी-भीतरी से फर्क नहीं पड़ता, आपके लिए कौन लड़ रहा, यह महत्वपूर्ण है : दीपंकर भट्टाचार्य

रांची/धनबाद.

बाहरी और भीतरी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आपके लिए कौन लड़ रहा, यह महत्वपूर्ण है. झारखंड में भाजपा के मंसूबे को यहां की जनता ने नाकाम किया है. उक्त बातें माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही. वह रविवार को एके राय के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जगजीवन नगर में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि जनता के बीच क्रांतिकारियों को काम करने के लिए कोई भौगोलिक बाधा नहीं झेलनी पड़ती है. क्योंकि, जनता की चेतना जब बढ़ जाती है, तो वह सारी दुविधाओं और बाधाओं को दूर फेंक देती है. उन्होंने एयर इंडिया के प्लेन क्रैश की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने इस दुर्घटना के कारणों को जांच के बाद अगले तीन माह के अंतराल पर उजागर किये जाने की बात की है. लेकिन, एक तो बात साफ है कि हवाई अड्डा अदाणी के नियंत्रण में है और एयर इंडिया कंपनी को सरकार ने प्राइवेट खिलाड़ी टाटा के हाथों बेच दिया है. इससे स्पष्ट है कि निजीकरण और अपने चहेतों को राष्ट्रीय संपत्ति लूटने की छूट देना वर्तमान शासक वर्ग का नियमित काम रह गया है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी देश ने नहीं दिया साथ

दीपंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को ट्रंप के कहने पर बंद किया गया. देश की विदेश नीति कैसे काम कर रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नेपाल तक भारत के साथ खड़ा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि देश में आज अस्थायी आपातकाल ने सभी को घेर रखा है. भाजपा के नेताओं के लिए कोई कानून नहीं है, लेकिन कोई दूसरा विरोध भी करे, तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है. दीपंकर ने कहा कि पांचों वाम पार्टियों ने निर्णय लिया है कि फिलिस्तीनी जनता के साथ वामदलों का देशव्यापी एकजुटता कार्यक्रम 17 जून को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version