Home झारखण्ड रांची Ranchi News : मारपीट कर युवक को पुल के नीचे फेंका

Ranchi News : मारपीट कर युवक को पुल के नीचे फेंका

0
Ranchi News : मारपीट कर युवक को पुल के नीचे फेंका

रांची. एक युवक के साथ मारपीट कर उसे रामपुर रिंग रोड पुल के नीचे फेंके जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में आदर्श नगर, धुर्वा निवासी सूरज कुमार ने विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 24 मई की सुबह उठने पर भाई के कमरे में गया, तब पता चला कि भाई सौरभ कमरे में नहीं है. इसके बाद उसकी खोज में जुट गया. इस दौरान पता चला कि 23 मई की रात पपन उर्फ मामा मेरे भाई को घर से ले गया है. अगले दिन मुझे फोन आया कि उनका भाई रामपुर की तरफ रिंग रोड पुल के नीचे गिरा हुआ है. मौके पर पहुंचने पर देखा कि भाई की हालत गंभीर है. उसे समर अस्पताल लाया गया. होश में आने पर उसने बताया कि उसे घर से पुराना विधानसभा के पास और फिर नामकुम में किसी घर के कमरे में ले जाकर बंद कर मारा-पीटा गया. इससे वह घायल हो गया था. पपन के साथ तीन-चार लोग थे. भाई का सिर फटा हुआ था और उसके हाथ की अंगुली टूटी हुई थी. आरोपियों ने भाई को जान मारने के उद्देश्य से मारपीट कर पुल के नीचे फेंक दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version