विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हो सुनिश्चित : बीपीओ

सरकारी विद्यालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बीआरपी, सीआरपी एवं आरटी की समीक्षा बैठक बीपीओ सुनील टुडू की अध्यक्षता में हुई.

By BIKASH JASWAL | July 8, 2025 4:58 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को सरकारी विद्यालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बीआरपी, सीआरपी एवं आरटी की समीक्षा बैठक बीपीओ सुनील टुडू की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन पर बिंदुवार चर्चा की गयी. विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर भी चर्चा की गयी. इसके अलावा प्रोजेक्ट रेल, प्रयास, एनआइएलपी, बच्चों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति, वर्गवार एवं कोटिवार छात्र-छात्राओं की संख्या समेत अन्य अहम विषयों पर समीक्षा की गयी. बैठक में बीपीओ ने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ मो अली, बीआरपी समसुल कबीर, मो नसीमुद्दीन, टिंकू कुमार, सीआरपी प्रभाकर कर्मकार, ध्वजन घोष, विवेकानंद भारद्वाज, मोहम्मद अशफाक, राजीव कुमार गुप्ता, बुद्धदेव कुमार, रामायण गुप्ता आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version