बरहेट. प्रखंड क्षेत्र में देर रात शुक्रवार को तेज हवा एवं आंधी तूफान चलने से क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में भारी नुकसान हुआ है. तेज आंधी से गोपलाडीह, कदमा, कुसमा, तलबाडिया, छुछी गांव में घरों के छप्पर एवं टीन उड़ गये. ग्रामीण क्षेत्र के कई घरों में तेज हवा से घर पर पेड़ टूट कर गिर जाने से घर भी क्षतिग्रस्त हुई है. जिससे लोगों को परेशानी बढ़ गई है. शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे से तेज हवा आंधी शुरू हुई जो एक घंटे तक लगातार चलती रही. कई घरों के छप्पर एवं टीन उड़ गए व कई घर गिर गए. पीड़ित परिवार मारांगमय बेसरा, लक्ष्मी सोरेन, सरोज गोस्वामी, रावण दास, दुर्गा साह , बेचना रजवार ने स्थानीय प्रशासन से घरों की मरमती एवं दुरुस्त के लिए बीडीओ से मदद की गुहार लगायी है. वहीं, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में तेज हवा एवं आंधी चलने से करीब 12 घंटे से अधिक बिजली ब्लैक आउट रहा. शनिवार की सुबह से बिजली बहाल करने को लेकर कार्य तेजी से शुरू हुई. तेज हवा एवं आंधी चलने से 11 हजार के तार पर पेड़ एवं टहनियां गिर जाने से घंटों बाद हटाने का कार्य शुरू हुआ. हालांकि दोपहर 1 बजे तक फुलभंगा, हाथीगढ़, फीडर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई और बाकी फीडर पर कार्य जारी था. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग बिजली फीडर पर मिस्त्री लाइन को दुरुस्त करने में लगे हैं. वहीं, कुसमा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य खगेन्द्र साह ने 12 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी कुसमा फीडर से विद्युत आपूर्ति नहीं होने से नाराजगी जाहिर की. हालांकि, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बरहरवा के सहायक अभियंता सत्यम कुमार मरांडी बिजली दुरुस्त व बहाल को लेकर दिनभर मॉनिटरिंग करते रहे.
संबंधित खबर
और खबरें