प्रतिनिधि, साहिबगंज. राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए साहिबगंज जिला बल से कई पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति दुमका जिले में की गई है. इस संबंध में एसपी कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है. नियुक्त पुलिस अधिकारियों में पुलिस निरीक्षक मंगल सिंह सोय, सुधीर कुमार पोद्दार, श्यामलाल हंसदा, एसआई विकास सेठ, महेश कुमार, संग्राम सिंह सोय, बलराम रविदास, जियालाल किस्कू, नारद गहलौत, एएसआई महादेव होरो, मनोज कुमार मालवीय, हेमलाल हेंब्रम, बाबूधन सोरेन, कामेश्वर मरांडी, परमजीत राम, मनोज कुमार रजक, जितेंद्र मरांडी, पंचानंद दास, जयकांत रविदास, संतोष पाल, शैलेंद्र टुडू, बृजनंदन चौधरी, मिथिलेश कुमार पासवान, चंचल कुमार, धनसिंह बानरा, मनोज कुमार यादव, अरुणजय सिंह, मनीष रंजन, छविनाथ किस्कू, कान्हू मुर्मू, सुनील मेहता, श्रीलाल हांसदा, जितेंद्र साह, एस्थर टुडू, राजेश राम, मनोज कुमार, मनोज कुमार आजाद, रामशरण, संजय कुमार सिंह, महानंद ओझा और विक्रम कुमार शामिल हैं. इन अधिकारियों के अलावा 130 सिपाही, हवलदार तथा 9 महिला सिपाहियों को भी दुमका जिला बल में योगदान देना है.
संबंधित खबर
और खबरें