प्रतिनिधि, राजमहल नगर पंचायत राजमहल के 14 वार्डों के मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में प्रशासक स्मिता किरण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में निवर्तमान जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों ने भाग लिया. बैठक में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार मतदाता सूची प्रकाशन और दावा-आपत्ति प्रक्रिया की जानकारी साझा की गयी. प्रशासक ने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम गलत मतदान केंद्र पर दर्ज है या उनका नाम सूची से छूट गया है, तो वे सहायक निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं. नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 17,897 मतदाता हैं, जिनमें 9,208 पुरुष और 8,689 महिला मतदाता शामिल हैं. कुल 14 वार्डों में 19 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. बैठक के दौरान समाजसेवियों और निवर्तमान जनप्रतिनिधियों ने मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न समस्याओं को रखा. प्रशासक ने आश्वासन दिया कि चुनाव आयोग के नियमों के तहत ही मतदाता सूची का प्रकाशन और दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, इसलिए संबंधित मतदाता समय रहते अपने विवरण को संशोधित करवा सकते हैं. नगर पंचायत क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. 2018 की तुलना में इस बार 3,138 नए मतदाता जुड़े हैं. 2018 में कुल 14,759 मतदाता थे, जिनमें 7,794 पुरुष और 6,965 महिलाएं थीं, जबकि वर्तमान में 17,897 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें 9,208 पुरुष और 8,689 महिलाएं शामिल हैं. इस अवसर पर मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, केताबुद्दीन शेख, भावना गुप्ता, अब्दुल कादिर, अजय चौधरी, अनवर अली, बंदना साहा, रेखा देवी, अनिता बसाक आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें