प्रतिनिधि, तीनपहाड़. थाना क्षेत्र के धमधमिया निवासी बबलू मरांडी ने धोखाधड़ी कर बैंक अकाउंट से 28700 रुपये की अवैध निकासी की शिकायत दर्ज करायी है. उसने थाने में आवेदन देकर बताया कि, दो जुलाई को उसके फोन पर एक नोटिफिकेशन आया और उसने टच कर दिया. तीन जुलाई को अकाउंट चेक करने पर खाते से 28,700 रुपये गायब पाये. बबलू की शिकायत पर तीनपहाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें