साहिबगंज.राज्य में 26 जून तक निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग व सामाजिक सुरक्षा विभाग साहिबगंज की ओर से आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से पटेल चौक से चैती दुर्गा मंदिर होते हुए पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नया टोला नगरपालिका कन्या पुरानी साहिबगंज तक रैली निकाली गयी. इसका शुभारंभ बुधवार की सुबह 6:30 बजे उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने संयुक्त रूप से पटेल चौक पर हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान उपस्थित आमजनों, युवाओं , खिलाड़ियों एवं स्काउट गाइड के सदस्यों को नशामुक्ति से संबंधित शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम का समापन पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नया टोला नगरपालिका कन्या पुरानी साहिबगंज के प्रांगण में हुआ. समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने स्कूल के विद्यार्थियों एवं रैली में शामिल युवाओं से नशा छोड़ने, स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग देने की अपील की. जिला स्काउट एंड गाइड के संगठन आयुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि रैली में स्काउट गाइड के 32 सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर प्रेम कुमार, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, प्रकाश सिंह बादल, निमाई चौधरी आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें