86 अभ्यर्थी चयनित और 179 शॉर्ट-लिस्टेड

86 अभ्यर्थी चयनित और 179 शॉर्ट-लिस्टेड

By SUNIL THAKUR | June 3, 2025 6:55 PM
an image

साहिबगंज में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला, डीसी ने किया उद्घाटन 1826 रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया, निजी क्षेत्र के 10 नियोजकों ने लिया भाग संवाददाता, साहिबगंज. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड, रांची के तत्वावधान में मंगलवार को सिद्धो-कान्हू सभागार में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया. इस मेले का आयोजन जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर के माध्यम से किया गया, जिसमें कुल 24 स्टॉल लगाए गए थे. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त हेमंत सती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे रोजगार मेलों से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते हैं और वे आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होते हैं. साथ ही उन्होंने प्रशिक्षकों को निर्देश दिया कि वे गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ें. रोजगार मेले में कुल 10 निजी क्षेत्र के नियोजक शामिल हुए, जिनमें से 5 साहेबगंज जिले से संबंधित थे. इन नियोजकों ने एसएमओ ट्रेनर, जीडीए ट्रेनर, एमआईएस, मोबिलाइजर, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर, वार्डन, सेंटर हेड, काउंसलर, डीडीईओ ट्रेनर, सर्विस एडवाइजर, प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव, कुक, हेल्पर, लाइन ऑपरेटर, क्वालिटी चेक आदि पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चलाई. इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा या आईटीआई निर्धारित की गई थी. कुल 1826 रिक्तियों के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 86 अभ्यर्थियों का चयन किया गया और 179 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इसके अतिरिक्त, जिले के विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा 61 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू की गई. पूर्व में 3 मई 2025 को आयोजित रोजगार मेले में चयनित 2 अभ्यर्थियों को इस अवसर पर नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया. यह आयोजन युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन का एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हो रहा है. इस अवसर पर नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, जिला श्रम पदाधिकारी धीरेन्द्र नाथ महतो, जेएसएलपीएस के समन्वयक माटीन तारीक, अमित कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के राजेश अग्रवाल, नवीन भगत,अंकित केजरीवाल सहित दर्जनों विभाग के कर्मी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version