12वीं आर्ट्स में साहिबगंज का राज्य में दबदबा, तीन बच्चे स्टेट टॉपर में शामिल

साहिबगंज जिले के 92 प्रतिशत छात्र हुए पास, राज्य टॉपर बने देव तिवारी

By ABDHESH SINGH | June 5, 2025 8:47 PM
an image

साहिबगंज. जैक बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं कला संकाय का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें साहिबगंज जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिले के 92 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 6280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 5785 ने सफलता हासिल की. साहिबगंज जिले के देव तिवारी ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. जिले से कुल तीन परीक्षार्थी स्टेट टॉप-10 में शामिल हुए हैं. जेके हाई स्कूल, राजमहल और बरहरवा के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की. जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. दुर्गानंद झा ने बताया कि विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में उपायुक्त हेमंत सती के नेतृत्व में शिक्षा की गुणवत्ता में हुए सुधार का बड़ा योगदान है. विद्यालयों में पठन-पाठन बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है, जिसका परिणाम छात्रों की सफलता के रूप में सामने आया है. डॉ. झा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इंटर कला में साहिबगंज जिला टॉप 10 परीक्षार्थी की सूची इस प्रकार है विद्यार्थी का नाम स्कूल का नाम प्राप्तांक 1. देव तिवारी प्लस टू जेके हाई स्कूल,राजमहल 4812. 2 सुरज कुमार दास प्लस टू जेके हाई स्कूल,राजमहल 466 3. आलोक कुमार दास अपग्रेड प्लस टू बीपी हाई स्कूल,भगैया 460 4. त्रिशा प्रमाणिक प्लस टू जेके हाई स्कूल,राजमहल 457 5. निशा कुमारी प्लस टू जेके हाई स्कूल,राजमहल 453 6.सुलोचना कुमारी प्लस टू एसएसडी हाई स्कूल, बरहेट 451 7. जयंती मंडल प्लस टू हाई स्कूल बरहरवा 451 8.नेहा कुमारी साह प्लस टू हाई स्कूल बरहरवा 450 9.समृद्धि कुमारी प्लस टू हाई स्कूल बरहरवा 449 10. संजय मंडल प्लस टू स्कूल उधवा 449 9.विश्वनाथ कुमार प्लस टू हाई स्कूल बरहरवा 448 10.वर्षा कुमारी प्लस टू जेके हाई स्कूल,राजमहल 447 बी के ट्यूशन सेंटर में इस बार भी इंटर आर्ट्स में छात्र छात्राओं का दबदबा रहा बरकरार शहर के कॉलेज रोड के ज्ञानदा गली स्थित बी के ट्यूशन सेंटर में इस बार भी इंटर आर्ट्स में छात्र छात्राओं का दबदबा बरकरार रहा.इस बार भी इंटर आर्ट्स मे देवाशीष गुप्ता 362,आदित्य गुप्ता 347,अजय रजक 531,उर्वसी कुमारी 321,शिल्पी कुमारी 314, अंकित केशरी 300,आरुषि कुमारी 328,आरफा प्रवीण 368,रौनी साहनी 301 एवं अन्नु कुमारी 305 अंक लाकर बी के ट्यूशन सेंटर का नाम रोशन किया. इस खुशी के मौके पर बी के ट्यूशन सेंटर का निदेशक बीरु केशरी ने छात्र छात्राओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित का छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी.इस मौके पर ट्यूशन सेंटर के निदेशक डॉ बीरु केशरी ने बताया की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे ट्यूशन सेंटर का रिजल्ट 100 प्रतिशत अच्छा रहा.उन्होंने कहा की प्रत्येक सप्ताह छात्राओं का लिखित में टेस्ट लिया जाता है.और आज इसी का नतीजा है कि सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी से सफल हुए है.वही छात्र छात्राओं ने कहा की हम लोगों की सफलता का श्रेय कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉ बीरु केशरी को जाता है.और सर हम लोगों को हमेशा पढ़ाई को लेकर हौसला बढ़ाते रहते हैं. बीके ट्यूशन सेंटर के बीरू सर इंटर आर्ट्स में सफल छात्र-छात्राओं काे मिठाई खिलाकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीरू सर द्वारा बताया कि गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे ट्यूशन सेंटर का रिजल्ट काफी अच्छा हुआ है. संस्था का रिजल्ट इस वर्ष भी 100 प्रतिशत रहा. इससे में और मेरे छात्र-छात्राओं में काफी खुशी है. इस बार भी हमारे संस्था से सभी छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्र्तीण हुये है. आईएएस बना चाहती है – आरफा प्रवीण आरफा प्रवीण 368 अंक लाकर सफलता हासिल की. वे आगे पढाई कर आईएएस बनना चाहती है. पिता आलीम माता नुरी प्रवीण व शिक्षक बीरू केशरी को दी है. पुलिस ऑफिसर बनना चाहते है- देवाशीष कुमार देवाशीष कुमार 362 अंक लाकर सफलता हासिल की है. वे आगे पुलिस ऑफिसर बनना चाहते है. सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षक को दी है. कुशल प्रोफेसर बनना चहता है – आदित्य गुप्ता 347 अंक लाकर आदित्य गुप्ता ने नाम रौशन किया है. पिता दिलीप गुप्ता, माता रिंकी देवी सफलता कर श्रेय माता-पिता व शिक्षक को दिया है. पढाई कर कुशल प्रोफेसर बनना चाहता है. इंडियन आर्मी बनना चाहता है अजय कुमार पंडित महाराजपुर निवासी अजय कुमार पंडित ने 12वीं में 331 अंक लाकर सफलताहासिल की है.वे आगे पढाई कर इंडियन आर्मी बनना चाहता है. उसका श्रेय माता-पिता व शिक्षक बीरू केशरी को दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version