शिक्षा से ही समाज का विकास संभव : सबूल अंसारी

फादर्स डे पर रॉयल स्कूल ऑफ इंटरनेशनल में रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | June 20, 2025 9:15 PM
feature

साहिबगंज. साहिबगंज के मदनसाही स्थित रॉयल स्कूल ऑफ इंटरनेशनल में ””””फादर्स डे”””” को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. शुभारंभ स्कूल के निदेशक मो सबूल अंसारी ने किया. केजी क्लास के बच्चों ने मेरे पापा गीत पर आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया. फादर्स डे को लेकर खास तौर तैयार किया गया ग्रीटिंग भी कार्यक्रम के दौरान मंच पर बच्चों ने अपने-अपने फादर को समर्पित किया. माता-पिता किस तरह बच्चों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ निछावर करते हैं, उसके बाद बड़े होकर कभी-कभी कोई से बच्चों के द्वारा माता-पिता को तिरस्कार किया जाता है. एकांकी भी बच्चों के द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किया गया, जिसका उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान स्कूल के निदेशक साबुन अंसारी ने कहा कि किसी भी गांव, समाज, जिला, राज्य या देश को विकसित करना हो तो वहां शिक्षा का अलख जगाना जरूरी होता है. इसी सोच के साथ उसने रिमोट एरिया में अच्छे स्कूल का शुभारंभ किया है. ताकि स्कूल के माध्यम से न केवल इस समाज में बल्कि इसके आसपास के समाज में भी शिक्षा का अलग जगाया जा सके. प्राचार्या राखी ने कहा कि जिम्मेदारी को निभाने का उनकी ओर से भरपूर प्रयास किया जा रहा है, उनका यह प्रयास है कि विद्यालय में पढ़ने वाले सही बच्चों का ऑलराउंड डेवलपमेंट हो. इसी के तहत वह लगातार कार्य योजना बना रहे हैं. योजना के तहत बच्चों का सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया जा रहा है. वही अभिभावक की ओर से मो राबुल अंसारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आगे से बच्चों को अपने माता-पिता के प्रति समर्पण की भावना बढ़ती है. उन्होंने कहा कि अपने-अपने घरों में अपने बच्चों के साथ भरपूर समय दें. ताकि आपका बच्चा आगे चलकर शिक्षित और अनुशासित इंसान बन सके. मंच संचालन स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक नितेश पांडे ने किया. कार्यक्रम के अंत में स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बारी-बारी से अपना- अपना इंट्रोडक्शन अभिभावकों के सामने दिया. प्राचार्य राखी ने अभिभावकों के समक्ष विस्तार से बच्चों के संबंध में एक-एक जानकारियां रखी. कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए ना केवल विद्यालय प्रबंधन के दायित्व बल्कि साथ-साथ उनके अभी हाथों को भी इसमें हर हाल में सहयोग करने की जरूरत है. सफल आयोजन में पूरा विद्यालय परिवार ने भरपूर सहयोग प्रदान किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version