डीडीसी ने मध्य नारायणपुर में जल जीवन मिशन योजनाओं का किया निरीक्षण

जांच के लिए कमेटी बनायी गयी

By ABDHESH SINGH | May 17, 2025 8:36 PM
an image

राजमहल. प्रखंड क्षेत्र के मध्य नारायणपुर कमल टोला गांव में शनिवार को डीडीसी ने ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण में लगायी गयी जलमीनार की जांच की. इस दौरान ग्रामीणों ने डीडीसी सतीश चंद्रा को बताया कि ठेकेदार के द्वारा कई महीना पूर्व जलमीनार लगी थी. चालू नहीं की गयी थी. चालू होने पर पानी में आयरन की मात्रा अधिक मिली है. डीडीसी ने कहा कि जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है. योजना में जो भी कमियां पायी गयी, उसे नोट किया गया है. टीम मुखिया के माध्यम से गठित करना है. घर-घर कनेक्शन लेने के लिए 62 रुपये प्रतिमाह देना है. इससे मरम्मत का कार्य होगा. मौके पर एसी गौतम कुमार भगत, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अफजल सेख, गौतम कुमार, सुनील कुमार टुडू, सहायक अभियंता गौरव कुमार, ऐइ लक्ष्मी नारायण सिंह, जेइ निशांत कुमार, को-ऑर्डिनेटर राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version