इस दौरान एसडीओ कर्ण सत्यार्थी ने उनके स्वास्थ्य एवं अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं संबंधित जानकारी भी लिया. कोरोना संक्रमण से जंग जीते व्यक्ति ने बताया कि कोरोना संक्रमण पाये जाने के पूर्व मुंबई से घर लौटने के क्रम में 4-5 दिनों तक संतुलित आहार नहीं ले सके थे. हालांकि, कोरोना की पुष्टि हो जाने के बावजूद उनके शरीर में किसी प्रकार का लक्षण नहीं था. इस दौरान चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति को 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी है.
Also Read: शादी सीजन में कपड़ा दुकान बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी, समारोह से रौनक गायब
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि जिले में पाये गये तीनों कोरोना संक्रमितों में किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिले हैं. इस कारण मरीजों में स्वस्थ होने की संभावना अधिक है. मंगलवार को राजमहल अनुमंडल अस्पताल से मुक्त किये गये उक्त व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है. एहतियातन उन्हें 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गयी है.
इस दौरान मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य जांच करेगी. उक्त व्यक्ति से किसी को कोई खतरा नहीं है. इसलिए सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति उनसे बातचीत कर सकते हैं. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर कोराेना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति को घर के लिए विदा किया. मौके पर बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, अनुमंडल दंडाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की, सीओ सरोजिनी एनी तिर्की, डॉ गुफरान आलम, डॉ खालिक अंसारी, लिपिक अब्दुस सत्तार, शंकर सिंह, रितेश श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.
Posted By : Samir ranjan.