कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति हुआ ठीक, अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी ने ताली बजाकर भेजा घर

राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में बनाये गये कोविड- 19 (Covid- 19) अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में रखे गये कोरोना संक्रमित ने कोरोना वायरस (Corona virus) से जंग जीत लिया है. बरहरवा प्रखंड के इस्लामपुर गांव के इस कोरोना संक्रमित को को मंगलवार को कोविड19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2020 8:50 PM
feature

साहिबगंज/ राजमहल : राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में बनाये गये कोविड- 19 (Covid- 19) अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में रखे गये एक मरीज ने कोरोना वायरस (Corona virus) से जंग जीत लिया है. बरहरवा प्रखंड के इस्लामपुर गांव के उक्त मरीज को मंगलवार को कोविड19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. एसडीओ (SDO) करण सत्यार्थी ने उसे खाद्यान्न सामग्री व पौधा देकर हौसला अफजाई किया.

इस दौरान एसडीओ कर्ण सत्यार्थी ने उनके स्वास्थ्य एवं अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं संबंधित जानकारी भी लिया. कोरोना संक्रमण से जंग जीते व्यक्ति ने बताया कि कोरोना संक्रमण पाये जाने के पूर्व मुंबई से घर लौटने के क्रम में 4-5 दिनों तक संतुलित आहार नहीं ले सके थे. हालांकि, कोरोना की पुष्टि हो जाने के बावजूद उनके शरीर में किसी प्रकार का लक्षण नहीं था. इस दौरान चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति को 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी है.

Also Read: शादी सीजन में कपड़ा दुकान बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी, समारोह से रौनक गायब

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि जिले में पाये गये तीनों कोरोना संक्रमितों में किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिले हैं. इस कारण मरीजों में स्वस्थ होने की संभावना अधिक है. मंगलवार को राजमहल अनुमंडल अस्पताल से मुक्त किये गये उक्त व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है. एहतियातन उन्हें 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गयी है.

इस दौरान मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य जांच करेगी. उक्त व्यक्ति से किसी को कोई खतरा नहीं है. इसलिए सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति उनसे बातचीत कर सकते हैं. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर कोराेना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति को घर के लिए विदा किया. मौके पर बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, अनुमंडल दंडाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की, सीओ सरोजिनी एनी तिर्की, डॉ गुफरान आलम, डॉ खालिक अंसारी, लिपिक अब्दुस सत्तार, शंकर सिंह, रितेश श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Samir ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version