साहिबगंज. झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर केंद्र सरकार द्वारा घोषित जाति जनगणना में आदिवासी सरना धर्म कोड को लागू नहीं किए जाने के विरोध में 27 मई को समाहरणालय के पास धरना आयोजित किया जायेगा. इसको सफल बनाने को लेकर जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के पचगढ़ स्थित स्वयंवर बैंकेट हॉल में झामुमो के नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार यादव व प्रखंड अध्यक्ष अमरदीप सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान सभी झामुमो कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में शामिल हो और इसे सफल बनायें. मौके पर झामुमो के जिला संगठन सचिव वारिस अंसारी, मो कामरान अहमद, मो जमालुद्दीन, कपिल दास, राजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह, अनीस, मो फैसल, मो तारिक खान, मो सोनू, संजीत सिन्हा, गोपाल मंडल, विनीत कुमार, मो सैफ अहमद, मो राजा मुराद, मो कमरान अहमद, आकाश कुमार चौधरी, मो शाहिद अंसारी, मो जमालुद्दीन, मो फारूक आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें