रुपयों के लेन-देन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

रुपयों के लेन-देन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

By SUNIL THAKUR | May 22, 2025 8:55 PM
an image

प्रतिनिधि, साहिबगंज/तालझारी. तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर नया टोला निवासी बेचन मंडल के 30 वर्षीय पुत्र पांचू मंडल को डाक बंगला खातां के समीप अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जैसे ही इस बात की सूचना परिजनों को मिली, वे फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर तैनात चिकित्सा मुकेश कुमार ने भी युवक को मृत घोषित किया. युवक को गोली सीने में लगी थी. इस मामले में मृतक के भाई लट्टू मंडल ने बताया कि उसका भाई मवेशी का काम करता था. शाम को पांचू मंडल डाक बंगला घूमने गया था. उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था. तभी डाक बंगला निवासी नसीरुद्दीन के पुत्र टाइगर नामक युवक ने गोली मार दी और तुरंत वहां से फरार हो गया. मृतक अपने भाइयों में सबसे छोटा था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, जैसे ही इस घटना की जानकारी जिरवाबाड़ी थाना पुलिस को मिली, पुलिस फौरन सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. घटना के बाद एसपी के निर्देश पर छापामारी तेज कर दी गई है. राजमहल व दियारा इलाके में पुलिस की छापेमारी जारी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है. मृतक की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने महाराजपुर-साहिबगंज फोर लेन सड़क जाम कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विमलेश त्रिपाठी, तालझारी प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, एसआई कन्हैया प्रसाद सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन कर आसपास के इलाकों में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम नया टोला महाराजपुर से कुछ दूरी पर पहाड़ की ओर देवान थाना के समीप कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, जिसमें पांचू मंडल भी मौजूद था. वहीं कुछ पैसों को लेकर उसका किसी व्यक्ति से विवाद हो गया. तभी एक युवक ने कमर से देशी कट्टा निकाल कर उसे गोली मार दी और वहां से फरार हो गया. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है. घटना की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. क्या कहते हैं राजमहल एसडीपीओ इस मामले को लेकर राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ, राजमहल

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version