
तालझारी. प्रखंड अंतर्गत भतभंगा संथाली पंचायत के भतभंगा पहाड़ के ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए आरईडीए ग्रामीण ऊर्जा विकास अभिकरण व एनसीईएस सोलर डिवीजन से संबंधित पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद ने भतभंगा पहाड़ का दौरा कर स्थिति का अवलोकन किया. उन्होंने झरना कूप, पोखर की स्थिति और गांव से दूरी का जायजा लिया. उन्होंने जल्द ही इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देने की बात की ताकि स्वच्छ पेयजल के लिए प्रोजेक्ट तैयार हो और ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिले. ग्रामीणों ने बताया है कि भतभंगा पहाड़ पर लगभग 100 परिवार निवास करते हैं और आबादी 600-700 के करीब है. कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार हुए इस गांव को उपायुक्त हेमंत सती के एक मार्च के दौरे के बाद और उनके निर्देश पर विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के लगातार हो रहे दौरे से ग्रामीणों में विकास की आस जगी है. एनसीईएस व आरईडीए विभाग से जुड़े पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद ने गांव का जायजा लेने के पश्चात ग्रामीणों से कहा कि साहिबगंज जिला प्रशासन भतभंगा पहाड़ गांव के विकास और ग्रामीणों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है. मौके पर ग्राम विकास समिति भतभंगा पहाड़ के अध्यक्ष सह ग्रामीण मोड़े मांझी (ग्रामीण पंच), जुवेल मालतो, सदस्य सोलोमन मालतो, ग्रामीण चंद्रमणि मालतो, अनुप्रिया मालतो, पाकू पहाड़िन, कानी पहाड़िन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है