Home बिहार मुजफ्फरपुर Neet Ug Exam News 14 केंद्रों पर नीट यूजी आज

Neet Ug Exam News 14 केंद्रों पर नीट यूजी आज

0
Neet Ug Exam News 14 केंद्रों पर नीट यूजी आज

-राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी करायेगी टेस्ट

-केंद्रों पर मजिस्ट्रेट किये गये तैनात

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट यूजी 4 मई को एक पाली में अपराह्न 2 से 5 बजे तक 14 परीक्षा केन्द्रों पर कराया जायेगा. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. सभी को तय समय पर डयूटी पर उपस्थित होने, विधि व्यवस्था बनाये रखते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं. सभी को ब्रीफिंग कर परीक्षा संबंधी गाइडलाइंस से अवगत कराते हुए सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया है. अभ्यर्थियों की कड़ाई से फ्रिस्किंग करने व परीक्षा केंद्र पर वर्जित सामान लेकर प्रवेश नहीं कराने के आदेश दिये गये हैं. अभ्यर्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के भीतर सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा केंद्र के भीतर कोई वर्जित सामान पाया जाता है तो यह कदाचार माना जायेगा और प्रासंगिक उपबंधों के अनुसार उस अभ्यर्थी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. परीक्षा के सफल व सुचारु आयोजन हेतु समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं.

ये सामान केंद्र में प्रतिबंधित

इसमें स्टेशनरी का कोई सामान जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री, पेन, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक के पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि. इसके अलावा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि, वायलेट पर्स रंगीन चश्मा हैंडबैग टोपी आदि, कोई घड़ी, कलाई घड़ी ब्रेसलेट कैमरा आदि, कोई जेवर, आभूषण, धातु निर्मित सामान, कोई खाद्य वस्तु भले ही वह खुली हो या डिब्बा बंद, पानी के बोतल आदि, माइक्रोचिप, कैमरा, ब्लूटूथ उपकरण आदि जैसे संचार उपकरण को छिपाकर कदाचार की आशंका वाला कोई अन्य सामान.

ये हैं परीक्षा केंद्र 1/चैपमैन गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हाथी चौक

2/मुखर्जी सेमिनरी मुजफ्फरपुर

3/आरडीएस कॉलेज (साइंस ब्लॉक) रामदयालु नगर

4/आरडीएस कॉलेज (आर्ट्स ब्लॉक) रामदयालु नगर

5/आरएमएलएस कॉलेज, आम गोला

6/तिरहुत अकैडमी, अघोरिया बाजार चौक

7/एलएस कॉलेज छाता चौक

8/नितिश्वर सिंह कॉलेज क्लब रोड रमना

9/ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय अघोरिया बाजार चौक

10/महेश पी सिंहा साइंस कॉलेज, गोबरसही

11/एमडीडीएम कॉलेज ,क्लब रोड मिठनपुरा

12/गवर्नमेंट जिला स्कूल,पानी टंकी के पास

13/बी बी कॉलेजिएट मोतीझील

14/केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर गनीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version