एसीबी की बड़ी कार्रवाई! बरहेट में घूस लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार
ACB Action: साहिबगंज जिले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को 3500 रुपये घूस लेते रेंज हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की कार्रवाई के बाद से बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है.
By Dipali Kumari | July 24, 2025 5:03 PM
ACB Action | बरहेट, नागराज साहा: साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के पंचायत सचिव संतोष कुमार को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने 3500 रुपये घूस लेते रंगे हाथों धर-दबोचा है. एसीबी की टीम ने आज गुरुवार को बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर से पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया. टीम पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर दुमका स्थित कार्यालय ले गयी है. सुनील मालतो के शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गयी है.
जियो टैगिंग के बदले मांगे थे पैसे
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार की ओर से जनमन आवास योजना के तहत सुनील मालतो को आवास की स्वीकृति मिली थी. लाभुक को योजना के तहत प्रथम किस्त भी मिल चुका था. शेष भुगतान के लिए जियो टैग करने के नाम पर पंचायत सचिव ने 7500 रुपये घूस की मांग की थी, जिसके बाद सुनील मालतो ने मामले की शिकायत एसीबी दुमका से किया.शिकायत पर एक्शन लेते हुए एसीबी कि टीम ने आज गुरुवार को बरहेट प्रखंड कार्यालय के समीप छापामारी करते हुए पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3500 रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
बरहेट बरमसिया पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव संतोष कुमार मूल रूप से साहिबगंज जिले के बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 रतनपुर के रहने वाले हैं. एसीबी की कार्रवाई के बाद बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया.
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .