एसआइ के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण

झूठा केस करने का आरोप

By ABDHESH SINGH | July 24, 2025 8:22 PM
an image

साहिबगंज.तीनपहाड़ थाना में पदस्थापित एसआइ अनिल कुमार पर शावलापुर गांव के ग्रामीणों ने झूठा केस लगाकर एक युवक को जेल भेजने का आरोप लगाया है. गुरुवार को लगभग 100 ग्रामीण एकत्र होकर पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में आवेदन सौंपा. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने गांव के चुनकु हेंब्रम को बिना किसी नोटिस के झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया. यह मामला कांड संख्या 107/25 के अंतर्गत दर्ज किया गया है, जिसकी सत्यता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बिना नोटिस के ही पुलिस द्वारा जेल भेजा जा रहा है. वे 22 जुलाई 2025 को थाना पहुंचकर अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया और मनमानी पर उतर आए. आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है. इस आवेदन पर कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर एवं अंगूठे के निशान लगाए हैं. इनमें फूलीन हेंब्रम, मारियम मुर्मू, तालामय मरांडी, होपना हंसदा, सीनिया मरांडी, कार्तिक कर्मकार, लखी टुडू, रानी हंसदा, दुलाल मरांडी, मुंशी हेंब्रम, माताल टुडू, कुलामती देवी, सजला हंसदा, देना हंसदा, सीमाती टुडू, मंझली मरांडी, बाहा किस्कू सहित दर्जनों लोग शामिल हैं. क्या कहते हैं पदाधिकारी

थाने में दर्ज मामले के आलोक में पुलिस सिर्फ अपना काम कर रही है. घटनाक्रम में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है, जिससे कुछ लोगों को खराब लगा है. पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है.

नितिन खंडेलवाल, प्रभारी एसडीपीओ, राजमहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version