साहिबगंज. आपसी लड़ाई में छात्र द्वारा देसी कट्टा लेकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है. स्कूल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस पहुंची. पूछताछ के लिए तीन छात्रों को पुलिस थाने ले गयी. इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुरानी साहिबगंज में मंगलवार की सुबह या घटना हुई. प्रभारी प्राचार्य रतन रजक से जानने का प्रयास किया गया, तो उसने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए विद्यालय के मेन गेट पर ताला लगवा दिया. सूत्रों के अनुसार दो-तीन दिन पूर्व विद्यालय से किसी छात्र की साइकिल की चोरी हुई थी, इसी को लेकर कुछ असामाजिक तत्व व विद्यालय के छात्र भी शामिल थे. देसी कट्टा लेकर विद्यालय पहुंचे थे. कुछ छात्रों से भीड़ गये थे. एक शिक्षिका के द्वारा पिछले कुछ समय से बच्चों को अनुशासित करने का प्रयास किया जा रहा था. इससे कुछ बच्चे उनसे नाराज हो गये और मंगलवार की सुबह देसी कट्टा लेकर उक्त शिक्षिका को धमकाने के लिए स्कूल पहुंचे थे. थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें