तीनपहाड़. भारतीय जनता पार्टी तीनपहाड़ मंडल की ओर से बीती शाम को दुर्गा मंदिर परिसर तीनपहाड़ में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों की उपलब्धियों को समर्पित संकल्प सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सागर मंडल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए अनंत ओझा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने न केवल आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी क्षेत्रों में प्रगति की है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर भी निर्णायक कदम उठाए हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर यह साबित कर दिया कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा, बल्कि दुश्मनों को घर में घुसकर जवाब दिया जाएगा. पूर्व विधायक ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण करवाया गया. मोदीजी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों की रक्षा व संरक्षण के लिए कटिबद्ध है. इस क्षेत्र के लोगों का सपना साहिबगंज- मनिहारी गंगा पुल का निर्माण तेजी से हो रहा है. साहिबगंज में डेयरी का लाभ सभी को मिल रहा है. मिर्जाचौकी से फरक्का तक फोरलेन सड़क बन रहा है. जलमार्ग से जोड़ने के लिए बंदरगाह का निर्माण कराया. इसके अलावा गरीब कल्याण योजनाओं का ज़िक्र करते हुए बताया कि भाजपा सरकार का उद्देश्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा. मौके पर रामानन्द साह, सोनेलाल ठाकुर, श्रीकांत मण्डल, धर्मेन्द्र मंडल, राजकुमार शाह, सुजीत राय, मनोज मंडल, राजकिशोर उपाध्याय, पप्पू शाह, आकाश साहा, सुरेंद्र सिंह, रतन कुमार दास, हासिम अंसारी, चन्दन श्रीवास्तव, अमरेंद्र सिंह, शंकर ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें