प्रतिनिधि, उधवा: उधवा प्रखंड के दियारा क्षेत्रों और गंगा किनारे अवैध मिट्टी उत्खनन को लेकर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने उधवा प्रखंड कार्यालय कक्ष में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी, राजमहल इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक के दौरान एसडीओ सदानंद महतो ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गंगा किनारे अवैध मिट्टी उत्खनन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि लगातार सूचना मिल रही है कि उधवा प्रखंड क्षेत्र में गंगा किनारे मिट्टी और बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है. भारी मात्रा में उत्खनन के कारण सड़कों पर अनियंत्रित रूप से ट्रैक्टरों का आवागमन हो रहा है, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि, प्रशासन इस मामले पर सतर्क निगरानी रखे हुए है और अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खनन करते पाए जाने पर संबंधित वाहन मालिक और व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति गंगा किनारे अवैध मिट्टी उत्खनन कर रहा हो, तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें. बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों ने गंगा किनारे किए गए उत्खनन क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया. मौके पर मुखिया साहिदुल रहमान, तमाल मंडल, अताउर रहमान, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, सीटू शेख, ताजेरूल हक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें