राजमहल/तीनपहाड़. हुल दिवस के अवसर सोमवार को झामुमो जिला कमेटी के निर्देश पर राजमहल प्रखंड एवं नगर कमेटी द्वारा राजमहल विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो जिला सचिव युवा मोर्चा मोहम्मद मारूफ गुडडू के नेतृत्व में हुल शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर राजमहल प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, राजमहल नगर अध्यक्ष आजाद शेख, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष घीसू शेख, प्रखंड सचिव दुर्गा मंडल, नगर सचिव स्मित चौरसिया, मुर्शीद राजा, विकास यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें