आवास योजना में पैसे मांगने का आरोप, बीडीओ से की शिकायत

आवास योजना में पैसे मांगने का आरोप, बीडीओ से की शिकायत

By SUNIL THAKUR | June 2, 2025 5:44 PM
an image

संवाददाता, साहिबगंज. सदर प्रखंड की छोटी कोदरजन्ना पंचायत, गंगा प्रसाद पश्चिम के दर्जनों ग्रामीणों ममता देवी, उषा देवी, नीरज सिंह, कुमकुम देवी, सुखनंदन सिंह, शिव कुमार सिंह, चांदनी देवी, मीरा देवी, रंजन सिंह, सुलेखा देवी और सुमन देवीने डीसी के नाम सदर बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आवास योजना की प्रथम किस्त मिलने के बाद उनसे अवैध रूप से पैसे की मांग किए जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि उन्हें सरकार की ओर से आवास योजना का लाभ मिला है, और उनके खातों में प्रथम किस्त की राशि भेजी गई है. इसी दौरान कार्यमुक्त स्वयंसेविका गुड़िया कुमारी के पति नंद किशोर पंडित, शेख पप्पू एवं उनके अन्य सहयोगियों द्वारा खातों में पैसा भेजवाने के नाम पर प्रत्येक लाभुक से पांच हजार रुपये की मांग की गई. जब लाभुकों ने पैसा देने से इनकार किया, तो उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की गई और यह कहा गया कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उनकी योजना रद्द करवा दी जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार धमकी मिलने के बाद उन्होंने डर के कारण प्रखंड कार्यालय साहिबगंज में जाकर बीडीओ को पूरी जानकारी दी. इसके बाद कार्यालय कर्मियों ने लाभुकों से स्पष्ट कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई राशि न दी जाए और प्राप्त धनराशि से सीधे आवास निर्माण का कार्य शुरू किया जाए. इस मामले में बीडीओ बास्कीनाथ टूडू ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस बीच मीरा देवी ने सोमवार को डीसी और बीडीओ को अलग से आवेदन देकर अबुआ आवास योजना से जुड़े निरीक्षण पर आपत्ति जताई है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के लिए आए पदाधिकारी ने बिना उनसे कोई जानकारी लिए सीधे घर की जांच की. मीरा देवी का यह भी आरोप है कि निरीक्षण के दौरान उनके घर से कुछ सामान गायब हो गया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान दो बिचौलियों से बयान लिया गया, लेकिन उनसे कोई जानकारी नहीं मांगी गई. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अबुआ आवास योजना के तहत उनसे भी पैसे की मांग की गई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version