पश्चिमी उधवा पंचायत में स्वीकृत 40 जलमीनारों में से 30 अपूर्ण

एक वर्ष ज्यादा समय बीत गया, गुस्साए हड़मल्ली के ग्रामीणों ने जताया विरोध

By ABDHESH SINGH | May 15, 2025 8:34 PM
an image

उधवा.प्रखंड के पश्चिमी उधवा पंचायत अंतर्गत हड़मल्ली गांव में मंगलवार को अधूरे पड़े जलमीनार को पूर्ण करने को लेकर विरोध किया. जानकारी के अनुसार रईसुद्दीन शेख के सामने जल जीवन मिशन के तहत सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 12 हजार लीटर क्षमता वाली जलमीनार का निर्माण कार्य बीते एक वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है. इससे करीब 70घरों को पाइपलाइन के माध्यम से जल उपलब्ध होना है. कार्य स्थल बोर्ड के अनुसार यह योजना एमएस विश इंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा है. कार्य पूर्ण नहीं करने पर ग्रामीणों ने विरोध कर जल्द ही अधूरे कार्य को पूर्ण कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी दस्तक देते ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. यहां हमें पेयजल के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि यदि समय पर इसके अधूरे कार्य पूरा नहीं करते हैं तो हम वरीय पदाधिकारी को लिखित शिकायत करेंगे अथवा इससे बड़े प्रदर्शन करने पर विवश होंगे. गौरतलब है कि उक्त पंचायत के विभिन्न गांव हड़मल्ली, बाबूटोला मोड़, बकायटोला, बाबूटोला, हरेराम टोला, मिर्जानगर सहित अन्य जगहों में 40 से अधिक जलमीनार निर्माण कार्य किया गया. इनमें तीस से अधिक जलमीनार अब भी अधूरा पड़ा हुआ है. कहीं मीनार बनाकर छोड़ दिया है तो कहीं बोरिंग व फाउंडेशन कर ही ठेकेदार गायब हो गया है. केंद्र व राज्य सरकार हर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर करोड़ों रुपये उपलब्ध कराया गया परंतु ठेकेदार द्वारा अबतक इसे पूरा नहीं किया गया. मौके पर अब्दुल हक, आरिफ आलम, शाहजहान शेख, यूसुफ शेख, मैमूर शेख, इम्तियाज अली, रिजवान शेख, अंगुरा बीबी, रेजिना बीबी, सोफीजन बीबी, सालेहा बीबी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version