रेल कर्मचारियों का शोषण बंद करे रेलवे प्रशासन, जल्द निरस्त हो जेओपी

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने दिया धरना, कहा

By ABDHESH SINGH | June 23, 2025 7:42 PM
feature

साहिबगंज. रेलवे स्टेशन के क्रू बुकिंग लॉबी में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने सोमवार को पूरे ईस्टर्न रेलवे में जीआर एसआर 5.23 में संशोधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, जिसमें सीएटी कोलकाता की ओर से रोक के बावजूद रनिंग कर्मचारियों को हैंड ब्रेक खोलने व लगाने के लिए मजबूर करने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शामिल है. सहायक लोको पायलट को रेलवे प्रशासन के द्वारा हैंडब्रेक खोलने व लगाने का कार्य थोपने से वह शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार से असहज महसूस करते हैं. इससे रेलवे की सेफ्टी का उल्लंघन हो रहा है, जो किसी भी बड़ी रेल दुर्घटना का कारण बन सकती है. एलारसा रेल प्रशासन से मांग करती है कि जेपीओ को जल्द से जल्द निरस्त किया जाए, जिससे रनिंग रेल कर्मचारी तनाव मुक्त होकर रेल परिचालन का कार्य कर सकें. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो जोनल लेवल पर महाप्रबंधक कार्यालय व प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता एलारसा साहिबगंज ब्रांच के सचिव कॉमरेड नीतीश कुमार प्रभाकर व अध्यक्ष रवि रंजन ने संयुक्त रूप से की. मौके पर रंजन कुमार, गोपाल कुमार, विनय कुमार, अमरजीत कुमार, रोहित आनंद, पीके प्रभाकर, सचिन कुमार, संतोष कुमार, दिवाकर कुमार, राजीव कुमार, दीपक कुमार, नीरज, अजीत कुमार, रूपेश कुमार, अमित चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version