जमीन के लालच में चाची की ली थी जान, एक गिरफ्तार, आरोपी फरार

जमीन के लालच में चाची की ली थी जान, एक गिरफ्तार, आरोपी फरार

By SUNIL THAKUR | April 8, 2025 6:18 PM
an image

सनसनीखेज हत्याकांड का 23 दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा प्रतिनिधि, साहिबगंज साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में घटित एक सनसनीखेज हत्या कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. यह मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं, बल्कि लालच, साजिश और विश्वासघात का निकला. करीब तीन बीघा ज़मीन की खातिर एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी, और इस पूरी घटना की साजिश उसके ही परिवार के एक सदस्य ने रची थी. 18 मार्च 2025 को बोरियो थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव में मकू बेसरा नामक महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया था. इस दिल दहला देने वाली वारदात की जानकारी मृतका के भाई के बेटे विलियम हेंब्रम ने पुलिस को दी थी, जिसके आधार पर जांच शुरू की गयी. लगातार 23 दिनों की गहन पड़ताल के बाद पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी ताला टुडू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि हत्या की साजिश मृतका की बड़ी गोतनी के पुत्र बुधलाल मुर्मू ने रची थी. मकू बेसरा के नाम पर तीन बीघा ज़मीन थी और उसका कोई वारिस नहीं था. बुधलाल को शक था कि यह ज़मीन विलियम को दे दी जायेगी, जो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ. महिला को पहले पिलायी गयी थी शराब, गला घोंटकर फोड़ दी थी आंख हत्या की रात तीनों बुधलाल, ताला टुडू और एक अन्य युवक ने मकू बेसरा के साथ शराब पी. जब महिला पूरी तरह नशे में हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ी, तो तीनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया. हत्या के बाद उन्होंने सबूत मिटाने की कोशिश में उसकी आंखें भी फोड़ दीं, ताकि मामला किसी और दिशा में मोड़ा जा सके. लेकिन अंततः अपराधी मौके से भाग निकले. पुलिस को पहले से इस बात की आशंका थी कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, लेकिन पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई, जिसमें गला दबाने से हुई हत्या की बात सामने आई. गिरफ्तार आरोपी ताला टुडू ने पूछताछ में सभी राज उगल दिए. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या की साजिश और शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली है. हालांकि, इस घटना का मास्टरमाइंड बुधलाल मुर्मू और उसका एक अन्य साथी अभी फरार हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस पूरी कार्रवाई में बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआई दूधनाथ सिंह, हवलदार धर्मेंद्र मड़ैया और आरक्षी चंद्र प्रकाश दुबे ने अहम भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version