संवाददाता. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड, रांची के निर्देश पर जिले में 10 जून से 26 जून तक निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला खेल कार्यालय, साहिबगंज में कार्यरत पर्यटन विशेषज्ञ गौरव प्रियदर्शी के नेतृत्व में मोती झरना पर्यटन स्थल पर पर्यटकों एवं आसपास के ग्रामीणों को नशा नहीं करने का संदेश दिया गया. अभियान के दौरान नशा के दुष्प्रभाव, सामाजिक बुराइयों और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि वे अपने परिवार और समुदाय को नशा मुक्त रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं. इसी कड़ी में अपग्रेड उच्च विद्यालय, जामनगर, राजमहल तथा प्लस टू उच्च विद्यालय, कोदरजन्ना में विद्यार्थियों के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नशामुक्त जीवन जीने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गयी. बच्चों ने अपने माता-पिता और ग्रामीणों को भी इस अभियान से जोड़ने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मोती झरना विकास समिति के सदस्य नित्यानंद मंडल, सदानंद मंडल, जामनगर विद्यालय के खेल शिक्षक सोनू, कोदरजन्ना विद्यालय के बीरेंद्र कुमार और विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें