हर गांव में पौधरोपण की योजना बनाये विभाग : सांसद

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजमहल महुआ बागान में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | June 5, 2025 8:54 PM
an image

राजमहल. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साहिबगंज वन प्रमंडल के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता डीएफओ प्रबल गर्ग ने की. मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल सांसद विजय हांसदा, राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सौरभ चंद्र मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ संथाली पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अतिथियों के स्वागत से हुआ. नन्हे पौधों को सींच कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. डीएफओ प्रबल गर्ग ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि झारखंड राज्य का गठन “जल, जंगल और जमीन ” की रक्षा के उद्देश्य से हुआ था. उन्होंने कहा कि हर ग्रामीण को पर्यावरण की रक्षा में योगदान देना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके. वन संरक्षक सौरभ चंद्र ने कहा कि पौधा लगाना केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि यह जीवनशैली बननी चाहिए. इस वर्ष पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिकमुक्त पर्यावरण बनाना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक के उपयोग से बचें और पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकें. राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन ने कहा कि हमें इस अवसर पर यह संकल्प लेना चाहिए कि साहिबगंज को प्रदूषणमुक्त जिला बनाएंगे. उन्होंने ””””नमामि गंगे”””” योजना के तहत गंगा किनारे बने घाटों के आसपास पौधारोपण करने और हरियाली बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि साहिबगंज की उधवा झील बर्ड सैंक्चुअरी अब रामसर साइट के रूप में घोषित हो चुकी है, जो पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक प्रखंड और गांव में पौधारोपण की योजना बनायी जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिले. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलायी. कार्यक्रम के अंत में सभी माननीय एवं जनप्रतिनिधि ने अपने नाम से एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम में वनपाल राणा रंजीत चौधरी, वनरक्षी पप्पू कुमार यादव, प्रेम कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, राजेश टुडू, सनी राजक, इंद्रजीत कुमार, अखिलेश मरांडी सहित कई वनकर्मी उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त स्नेक रेस्क्यूअर व समाजसेवी, प्रजापति समाज के सदस्य, ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version