मछुआरों को अवैध शिकार, जल प्रदूषण व छोटे जाल के प्रयोग के नुकसान से कराया अवगत

गंगा की जैवविविधता संरक्षण को लेकर मछुआरों के लिए जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | July 17, 2025 8:20 PM
an image

उधवा. भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा गंगा नदी की जैवविविधता संरक्षण एवं सतत मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को उधवा प्रखंड के दक्षिण पलासगाछी एवं पूर्वी प्राणपुर पंचायत सचिवालयों में मछुआरा समुदाय के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम वन विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ. कार्यशाला में जिला गंगा समिति के परियोजना अधिकारी अमित मिश्रा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला प्रबंधक आशीष, भारतीय वन्यजीव संस्थान के परियोजना एसोसिएट मुकेश देवराड़ी एवं पंचायत सचिव नकुल कुमार उपस्थित थे. विशेषज्ञों ने गंगा की पारिस्थितिकी, मछलियों, डॉल्फिन व अन्य जलीय जीवों के संरक्षण के वैज्ञानिक एवं पर्यावरणीय पहलुओं की जानकारी दी. मछुआरों को अवैध शिकार, जल प्रदूषण एवं छोटे जाल के प्रयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही, ब्रीडिंग सीजन में मछलियों का शिकार रोकने का सुझाव भी दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय मछुआरों को सतत व जिम्मेदार मत्स्य पालन तकनीकों तथा संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी, जिससे गंगा की स्वच्छता, जैवविविधता और समुदाय की आजीविका सुनिश्चित की जा सके. मौके पर डॉल्फिन वॉचर अजीजूर रहमान, आज़ाद अली, जसीम शेख, शमीम शेख सहित अनेक मछुआरे व ग्रामीण मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version