Babulal Marandi: पर्यावरण दिवस पर बाबूलाल मरांडी ने लगाया मां के नाम का पौधा, गंगा स्नान भी किया

Babulal Marandi: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में आज विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा का पर्व मनाया. उन्होंने गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण भी किया. साथ ही साहिबगंज में भाजपा के नए कार्यालय के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया.

By Rupali Das | June 5, 2025 2:41 PM
an image

Babulal Marandi: झारखंड विधानसभा में नेता विपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साहिबगंज स्थित गौशाला परिसर में अपनी मां के नाम एक आम का पौधा लगाया. इसके साथ ही भाजपा नेता ने गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आज साहिबगंज में गंगा स्नान भी किया, जिसकी तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आज साहिबगंज में गंगा स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ. पतित पावनी मां गंगा की कृपा से सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि बनी रहे.”

पार्टी कार्यालय के लिए भूमि-पूजन किया

बता दें कि साहिबगंज में बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यालय के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय , प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया

इसके साथ ही भाजपा नेता ने साहिबगंज में गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण भी किया. इसे लेकर उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासपरक सोच का प्रतीक यह सेतु साहिबगंज सहित संथाल परगना क्षेत्र के समग्र विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा.”

इसे भी पढ़ें

Siramtoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन आज, सीएम हेमंत सोरेन की लोगों को सौगात

पर्यावरण दिवस पर रांची को मिला सिरमटोली फ्लाईओवर का तोहफा, CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

गंगा दशहरा: राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version