खेतोरीपाड़ा में आंधी से गिरा बरगद का पेड़, तीन घर क्षतिग्रस्त, परिवार सुरक्षित

खेतोरीपाड़ा में आंधी से गिरा बरगद का पेड़, तीन घर क्षतिग्रस्त, परिवार सुरक्षित

By BIKASH JASWAL | June 3, 2025 5:08 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा. नगर के वार्ड 13 अंतर्गत खेतोरीपाड़ा के तीन घरों पर बड़े बरगद की डाली टूटकर गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही घटना के वक्त घर में रह रहे परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए. मिली जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार की रात तेज आँधी के साथ बारिश हो रही थी. उसी दौरान खेतोरीपाड़ा स्थित एक बड़े बरगद के पेड़ की टहनियां टूटकर करण सिंह, रूदिया बेवा और चिरोत्तमा देवी के घरों पर गिर गईं. आंधी-तूफान के समय सभी लोग घर के अंदर थे, लेकिन जैसे ही पेड़ गिरने की आवाज सुनी, सभी बाहर की ओर निकल आए. इसके तुरंत बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए. हालांकि घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. अगले दिन पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बरहरवा अंचलाधिकारी से सरकारी आपदा मुआवजा दिलाने की मांग की. उनका कहना है कि इस घटना में उनके टाली के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उन्हें हल्की चोटें भी आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह समाजसेवी शक्तिनाथ अमन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही नगरपालिका कर्मियों द्वारा पेड़ की डाली को काटकर हटाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version