तालझारी. प्रखंड क्षेत्र के दुधकोल गांव में आयोजित सात दिवसीय आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बीती शाम तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार, अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद व पंचायत के मुखिया दुर्गा किस्कू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. वहीं उदघाटन के बाद भगवान कृष्ण को पुष्प का माला पहनाया व कथा वाचिका साध्वी पूजा ब्रज किशोरी को भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कथा वाचिका ने भी सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान वृंदावन से आयी कथा वाचिका के साथ ही भजन गायकों की मंडली ने भजन व प्रवचन प्रस्तुत किया. इस दौरान साध्वी पूजा ब्रज किशोरी ने प्रथम दिन भागवत कथा के महत्व की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि बिना परिचय किसी के साथ श्रद्धाभाव के साथ संबंध व संपर्क स्थापित नहीं होते. इसीलिए यह जानना जरूरी है कि श्रीमद्भागवत कथा क्या है. भागवत कथा के सुनने से क्या लाभ है. साथ ही कहा कि कथा वही है, जिसमें ईश्वर से प्रेम हो. कहा कि श्रीमद् भागवत कथा गुरु-शिष्य संबंध भी है, जिसमें गुरुदेव सुखदेव जी महाराज अपने प्रिय शिष्य राजा परीक्षित को भगवान की कथा का अमृत पान कराते हुए उनके ह्रदय में भगवान की प्रेम भक्ति स्थापित की. उसे भगवान से मिला दिया, अर्थात आत्म ज्ञान करा दिया. कार्यक्रम के आयोजन में दुर्गा किस्कू मुखिया, कपूरचंद्र तुरी, लखन पंडित, पप्पू पंडित, दिनेश पंडित, चंदन ठाकुर, बलराम पंडित, सुबोल पंडित, राजाराम ठाकुर सहित समिति व ग्रामीण जुटे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें