पतना. विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान का प्रखंडस्तरीय शुभारंभ पतना बीडीओ व अन्य पदाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में पौधे लगाकर किया. जहां सभी पदाधिकारी ने एक-एक पेड़ अपनी मां व धरती मां के नाम पर लगाया और उसकी देखभाल करने का प्राण भी लिया. बीडीओ ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय, पंचायत सचिवालय, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी सरकारी बाजार सरकारी व स्थानों पर पौधरोपण किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को आम, अमरूद, नीम, मेहगिनी, नारियल सहित करीब एक दर्जन पौधे लगाए गए. वहीं, सभी पंचायत सचिव अपने-अपने पंचायत सचिवालय में पौधे लगा रहे हैं. बीडीओ में क्षेत्रवासियों से अपील की कि सभी लोग इस अभियान के तहत एक पेड़ अपने मां के नाम जरूर लगाए और पेड़ की देखभाल में स्थानीय ग्रामीण सहयोग करें. क्षेत्र को हरा भरा करने में हम सभी का सहयोग जरूरी है. मौके पर मनरेगा बीपीओ मनीष कुमार, आवास कोऑर्डिनेटर मनीष, नाजीर शिव प्रकाश टुडु सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें