बरहेट.प्रखंड क्षेत्र के एकलव्य विद्यालय भोगनाडीह के छात्रों द्वारा शुक्रवार को बरहेट स्थित तीनमुहानी चौक पहुंच कर सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने स्थल पहुंच कर बच्चों से बातचीत कर जाम हटवाया. जिसके बाद बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में छात्रों की समस्याओं से रूबरू हुए. छात्रों ने बताया कि एकलव्य विद्यालय भोगनाडीह में पदस्थापित संगीत शिक्षक तोबियस मरांडी को बिना कारण से विद्यालय से हटाए जा रहा हैं, जो गलत है. संगीत शिक्षक छात्रों को अच्छे प्रशिक्षण देते हैं. संगीत विषय में उनका अच्छा अनुभव है. अपने निजी वाद्य यंत्र से विद्यालय के छात्रों को सिखाते हैं. उन्होंने विद्यालय के संगीत शिक्षक को पुनः पदस्थापित करने की मांग की. मामले में बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कहा कि मामले को लेकर जिला कल्याण पदधिकारी को अवगत कराया जाएगा. मौके पर सुनीराम मरांडी, परितोष मुर्मू ,विकासमुर्मू, विमल हेमराम, सुमित हेमराम, विनोद सोरेन ,राम किस्कू सहित अन्य छात्र मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें