तालझारी. तालझारी प्रखंड के नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद ने सोमवार को प्रखंड सभागार में एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं विभिन्न पंचायतों के कर्मी उपस्थित रहे. बैठक का उद्देश्य कर्मचारियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त करना तथा उनके कार्यों की जानकारी लेना था. बीडीओ सह सीओ श्री प्रसाद ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्यों को ससमय और सुचारू रूप से निष्पादित करना उनकी प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से सभी संबंधित कर्मियों को पूर्व में सौंपे गये कार्यों का निष्पादन तय समयसीमा के भीतर सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में मनरेगा बीपीओ रजनीश परासर, जेपीएस प्रमेश्वर किस्कू, कनीय अभियंता मिथलेश कुमार, मो. रिजवान, आवास कोऑर्डिनेटर मो. इम्तियाज, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनसेवक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें