प्रतिनिधि, राजमहल. मंगलवार को राजमहल के बीडीओ सह सीओ मो. यूसुफ ने गुनीहारी, महासिंहपुर, घाटजमनी और मोकिमपुर पंचायतों में ग्रामीण विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. अबुआ आवास योजना के लाभुकों को जल्द आवास पूर्ण करने की चेतावनी दी और पंचायत कर्मियों को 2 दिन में किस्त भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. महासिंहपुर पंचायत में मनरेगा के तहत सिंचाई कूप और हरित ग्राम योजना का भी निरीक्षण हुआ. 15वें वित्त आयोग की योजना, पंचायत भवन और ज्ञान केंद्र का भी जायजा लिया गया. रोजगार सेवक को मजदूरी भुगतान समय पर करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बीपीओ गगन बापू, प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार , आवास को ऑर्डिनेटर रवि कांत रवि,रोजगार सेवक बिनोद रूज , दीपक मरांडी, दीपक दास, बीएफटी माणिक दास, संतोष सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें