स्वास्थ्य केंद्र में घुसा बिडगोय, विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू

बीडगोय विषैला नहीं होता

By ABDHESH SINGH | July 20, 2025 8:39 PM
an image

साहिबगंज. तालझारी प्रखंड के सकरीगली स्थित छोटी भगियामारी स्वास्थ्य उपकेंद्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अचानक एक बीडगोय स्वास्थ्य केंद्र में घुस आया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना सदर अस्पताल कंट्रोल रूम और उपकेंद्र के संचालक राजकुमार मित्तल को दी गयी. सूचना प्राप्त होते ही सर्प स्नेचर जितेन्द्र हजारी मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक व पूरी सुरक्षा के साथ बीडगोय का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. जितेन्द्र हजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीडगोय विषैला नहीं होता और इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है. यह जीव मुख्यतः सड़ी-गली चीजें एवं मांस खाता है, इसलिए अक्सर यह घरों और आसपास के इलाकों में दिखाई देता है, विशेषकर बरसात के मौसम में. उन्होंने आम जनता से अपील किया कि बरसात के मौसम में अपने घर एवं आसपास की स्वच्छता बनाये रखें, ताकि इस प्रकार के जीव-जंतुओं से बचा जा सके. यदि किसी को सर्पदंश की घटना घटित होती है तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जायें. झाड़-फूंक या टोना-टोटका जैसे उपाय न अपनायें, क्योंकि इससे स्थिति और गंभीर हो सकती है. जितेन्द्र हजारी ने जोर देकर कहा कि सावधान रहें, सतर्क रहें. आपका जीवन अनमोल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version