मंडरो. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीडीओ मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में जनसेवकों एवं आवास प्रभारियों के साथ विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना तथा पीएम जनमन आवास योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा एवं आगामी लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करना था. बैठक में बीडीओ ने सभी आवास प्रभारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (सर्वे 2.0) के तहत चयनित लाभुकों का वेरिफिकेशन कार्य एक सप्ताह के भीतर चेकर आइडी के माध्यम से पूर्ण कर लिया जाये. साथ ही अबुआ आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त प्राप्त कर चुके लाभुक, जिन्होंने अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनसे त्वरित संपर्क स्थापित कर दो दिनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू कराना सुनिश्चित किया जाये. बीडीओ ने यह भी कहा कि जिला स्तर से प्राप्त साप्ताहिक लक्ष्य के अनुसार सभी योजनाओं में आवास निर्माण कार्य को प्रतिदिन पूर्ण करना अनिवार्य है, ताकि समयबद्ध ढंग से सभी लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके. इस अवसर पर जनसेवक निकलोस मरांडी, संतोष पांडेय, विनोद कुमार, विजय मंडल, संतोष कुमार पंडित, लेखापाल ओम कुमार झा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें