साहिबगंज. समाहरणालय के सभागार में सोमवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) तथा 15वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी प्रखंडों के बीपीओ, ब्लॉक समन्वयक सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों की समीक्षा से की. उन्होंने प्रखंडवार प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी प्रखंडों के प्रदर्शन को असंतोषजनक बताया. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सभी योजनाओं के कार्यों में तेजी लाते हुए लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाये. मनरेगा से संबंधित समीक्षा के दौरान योजना पूर्णता, एरिया ऑफिसर की सक्रियता, आधार आधारित भुगतान, 100 मानव दिवस पूरा करने वाले परिवार, पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना, अस्वीकृत लेन-देन, अबुआ आवास में निर्गत मास्टर रोल एवं लोकपाल द्वारा उठाये गये बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सभी अधिकारियों से किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सतीशचंद्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, अंचलाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें